नौकरी / हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 'ट्रेड अप्रेंटिस' के 100 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं

एजुकेशन डेस्क. सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने 'ट्रेड अप्रेंटिंस' ट्रेनिंग के 100 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसमें फिटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर और मैकेनिस्ट, टर्नर, कारपेंटर/प्लंबर और अन्य ट्रेड के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों का निर्धारित प्रारूप में भरा आवेदन पत्र 20 जनवरी तक दिए गए पते पर पहुंच जाना चाहिए। चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति हिंद कॉपर के झारखंड स्थित मऊभंडार संयंत्र में की जाएगी।


महत्वपूर्ण तिथियां


पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 27 दिसंबर 2019
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख- 20 जनवरी 2020 


रिक्त पदों की संख्या





































ट्रेडरिक्त पद
फिटर45
इलेक्ट्रिशियन35
वेल्डर (G&E)04
मशीनिस्ट04
टर्नर04
कारपेंटर/प्लंबर04
ड्राफ्ट्समैन (सिविल/मैकेनिक)04

जॉब लोकेशन- मऊभंडार वर्क्स (HCL/ICC), घाटशिला, झारखंड


स्टाइपेंड- 7000 रुपए प्रति महीना


योग्यता- दसवीं कक्षा पास+संबंधित ट्रेड में 60% अंकों के साथ ITI सर्टिफिकेट (एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग के लिए 50% अंक जरूरी)। आईटीआई 2016 से पहले ना पास किया हो।
 


आयुसीमा (1 जनवरी 2020 को)- 18 साल से 25 साल


(एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग के लिए सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान)


चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर


Popular posts
ओप्पो स्मार्टवॉच की तस्वीरें वायरल, एपल वॉच से इंस्पायर्ड है इसका डिजाइन, मिलेगी पासवर्ड और बैटरी कस्टमाइज करने की सुविधा
Image
नया नियम / निजी क्षेत्र के और प्रवासी भारतीय डॉक्टर भी अब मेडिकल कॉलेज में पढ़ाएंगे
बेंगलुरु / केजीएफ फेम स्टार यश के बर्थडे पर फैंस ने 5000 किग्रा का केक काटा, वर्ल्ड रिकॉर्ड बना
कोरोनावायरस के चलते गूगल की सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस रद्द, टिकट का पैसा 13 मार्च तक होगा वापस