1500 रु. से कम कीमत के 5 वायरलेस ईयरफोन, मिलेगा वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, पानी की बौछारें भी बेअसर

कई कंपनियां अब स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दे रही हैं।। ऐसे में ब्लूटूथ नेकबैंड, ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है। बाजार में सेनहाइजर, सोनी, एपल और सैमसंग समेत कई कंपनियों के नेकबैंड और ईयरबड्स मौजूद हैं लेकिन महंगा होने के कारण इन्हें हर कोई नहीं खरीद पाता। लेकिन बाजार में कुछ ऐसे वायरलेस ईयरफोन भी मौजूद हैं, जिसमें 1500 रुपए से कम कीमत में बेहतरीन साउंड आउटपुट मिलता है।


ये हैं बाजार में उपलब्ध पांच बेस्ट वायरलेस ईयरफोन्स




  1. पीट्रॉन जैप, कीमत 1499 रुपए


    पीट्रॉन जैप ब्लूटूथ नेकबैंड भी बाजार में मौजूद है। इसकी कीमत 1499 रुपए है। बेसिक लुक वाले इस ईयरफोन में अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है। इसमें क्लियर, लाउड और बेहतरीन बेस मिलता है। इसके हाई काफी क्रिस्प तो मिडरेंज फ्रीक्वेंसी क्लियर साउंड प्रोड्यूस करता है। इसमें क्वालकॉम QCC300x सीरीज का चिपसेट मिलता है वहीं ये ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है। इसमें 400 एमएएच बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 22 घंटे तक का बैकअप मिलता है। इसके हम ईयरबड में 10 एमएम का ड्राइवर लगा है वहीं बैक में मैग्नेटिक टिप लगी है जिसकी बदौलत काम न होने पर ये आपस में चिपक जाते हैं।


     




  2. इंफिनिटी (जेबीएल) ग्लाइड 120, कीमत 1399 रुपए


    1399 रुपए का अट्रैक्टिव डिजाइन वाला इंफिनिटी ग्लाइड ब्लूटूथ ईयरबड्स भी बाजार में अवेलेबल है। यह जेबीएल का ही सब-ब्रांड है। इसके हर ईयरबड में 12 एमएम के ड्राइवर्स लगे हैं जो बेहतरीन साउंड जनरेट करते हैं। इसके में भी मैग्नेटिक टिप्स लगी है और इसे कंट्रोल करने के लिए 3 बटन दी गई हैं। यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसे IPX5 रेटिंग दी गई है यानी ये स्वेट रेजिस्टेंट भी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 7 घंटे का बैकअप मिलता है।


     




  3. बोट रॉकर्ज़ 255 और 255F स्पोर्ट्स; कीमत 999 रु. से 1499 रु. तक


     


    बोट का वायरलेस ईयरफोन 255F स्पोर्ट्स भी बाजार में अवेलेबल है। IPX5 रेटिंग की बदौलत इसे जिम और जॉगिंग के लिए बेहतर माना जा सकता है। इसमें 10 एमएम के ड्राइवर्स लगे हैं जो बजट रेंज के हिसाब से काफी बढ़िया साउंड आउटपुट देता है। इसमें ब्लूटूथ 4.1 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। इसमें 6 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में इसमें 45 मिनट का प्लेबैक टाइम मिल जाता है। ये गूगल असिस्टेंट और सिरी जैसे वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है।


     




  4. बोल्ट ऑडियो प्रोबेस कर्व; कीमत 1199 रुपए


    जहां लिस्ट में मौजूद ज्यादातर ईयरफोन में हैवी बेस मिलता है वहीं बोल्ट ऑडियो प्रोबेस में काफी बैलेंस्ड साउंड मिलता है। ये दिखने में काफी अट्रैक्टिव और स्पोर्टी है। इसमें ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। सिंगल चार्ज में इसमें 10 घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं। इसमें वर्चुअल असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है। इसे IPX5 रेटिंग दी गई है यानी ये स्वेट रेजिस्टेंट है।


     




  5. पीट्रॉन बेसबड्स लाइट; कीमत 999 रुपए


    पीट्रॉन बेसबड्स लाइट बाजार में अवेलेबल सबसे सस्ता ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स कहना गलत नहीं होगा। इसकी कीमत सिर्फ 999 रुपए है। इसमें सिंगल ईयरबड को इस्तेमाल करने की सुविधा भी मिलती है। इसमें 4 घंटे का गाने सुने जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें पोर्टेबल स्टोरेज कम चार्जिंग केस भी मिलता है जिसमें 400 एमएएच बैटरी मिलती है। चार्जिंग केस का बैकअप मिलाया जाएं तो इसमें कुल 14 घंटे का बैकअप मिलता है। इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन है, जिससे कॉलिंग के साथ ऑडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।




Popular posts
ओप्पो स्मार्टवॉच की तस्वीरें वायरल, एपल वॉच से इंस्पायर्ड है इसका डिजाइन, मिलेगी पासवर्ड और बैटरी कस्टमाइज करने की सुविधा
Image
नया नियम / निजी क्षेत्र के और प्रवासी भारतीय डॉक्टर भी अब मेडिकल कॉलेज में पढ़ाएंगे
बेंगलुरु / केजीएफ फेम स्टार यश के बर्थडे पर फैंस ने 5000 किग्रा का केक काटा, वर्ल्ड रिकॉर्ड बना
नौकरी / हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 'ट्रेड अप्रेंटिस' के 100 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं
कोरोनावायरस के चलते गूगल की सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस रद्द, टिकट का पैसा 13 मार्च तक होगा वापस