ओप्पो स्मार्टवॉच की तस्वीरें वायरल, एपल वॉच से इंस्पायर्ड है इसका डिजाइन, मिलेगी पासवर्ड और बैटरी कस्टमाइज करने की सुविधा

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो की पहली स्मार्टवॉच की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई है। लीक इमेज में इसकी डिजाइन डिटेल्स और अपकमिंग फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। फोन में बैटरी, पासवर्ड समेत मल्टीफंक्शन बटन का ऑप्शन मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 6 मार्च को ओप्पो फाइंड X2 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले सामने आई टीजर इमेज में बताया गया था कि इसका डिजाइन काफी हद तक एपल वॉच से इंस्पायर्ड है। इसमें कर्व्ड ग्लास स्क्रीन और 3D ग्लास प्रोटेक्शन समेत एनालॉग वॉच जैसा वॉचफेस मिलेगा। 


पॉपुलर वीबो साइट के टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने ओप्पो वॉच की फोटो को शेयर किया, इसे 6 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। वॉच में सेटिंग पेज खुला है। इसमें मल्टीफंक्शन बटन का ऑप्शन है, जिसके मुताबिक इसमें दिए गए फिजिकल बटन को यूजर अपनी उपयोगिता के हिसाब से कस्टमाइज कर सकता है। इसमें पासवर्ड ऑप्शन भी है, जिससे यूजर वॉच को लॉक कर सकेगा। इसके ऑथेंटिकेशन के तरीके सामने नहीं आए हैं लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें पासवर्ड, पैटर्न या पिन ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा इसमें बैटरी ऑप्शन भी मिलेगा।
 



ओप्पो स्मार्टवॉच की टीजर इमेज


लीक फोटो में ओप्पो स्मार्टवॉच का डिजाइन ठीक वैसा ही है जैसा कंपनी द्वारा जारी की गई टीजर इमेज में देखने को मिला था। इमेज देखकर उम्मीद की जा सकती है कि इसमें सिलिकॉन बैंड मिलेगा लेकिन लॉन्चिंग के समय इसमें कई तरह के बैंड ऑप्शन भी मिल सकते हैं। 



ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट ब्रायन शेन भी शेयर कर चुके हैं ओप्पो वॉच की इमेज


इससे पहले ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट ब्रायन शेन भी ओप्पो वॉच की इमेज शेयर कर चुके हैं। इसमें वॉच पर गोल्ज कलर में मेटल एज और क्रीम कलर के सिलिकॉन स्ट्रैप थे। इसके अलावा इसके साइड में दो फिजिकल बटन लगे थे। शेन ने फोटो शेयर कर बताया था कि इसे इसी साल लॉन्च किया जा सकता है।


Popular posts
नया नियम / निजी क्षेत्र के और प्रवासी भारतीय डॉक्टर भी अब मेडिकल कॉलेज में पढ़ाएंगे
बेंगलुरु / केजीएफ फेम स्टार यश के बर्थडे पर फैंस ने 5000 किग्रा का केक काटा, वर्ल्ड रिकॉर्ड बना
नौकरी / हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में 'ट्रेड अप्रेंटिस' के 100 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 20 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं
कोरोनावायरस के चलते गूगल की सालाना डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस रद्द, टिकट का पैसा 13 मार्च तक होगा वापस