लखनऊ. जिले में डेंगू के लगातार बढ़ते मरीज देखकर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इस बीच शनिवार को डेंगू के 19 नए मरीज मिले। वहीं, अब तक तीन मरीजों की मौत के मामले सामने आए हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तीनों मामलों की जांच करवायी जाएगी।
वहीं, शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की कई बैठकें हुई। प्रमुख सचिव और मंडलायुक्त ने अलग बैठकें कर अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्देश दिए। राजधानी में अब तक डेंगू के 454 मरीज मिल चुके है। उधर, फैजुल्लागंज में लगे कैंप में दवाएं बांटी गईं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) भी डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेगा।
प्रमुख सचिव नवनीत सहगल की तबीयत सुधरी
राजधानी लखनऊ में प्रमुख सचिव खादी उद्योग नवनीत सहगल भी इसकी चपेट में आ गए है। खादी विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल की हालत में शनिवार को सुधार पाया गया। सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि प्रमुख सचिव की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।